FlyDubai की भारतीय मार्केट में होगी एंट्री? Go First को खरीदने का ये है प्लान

gofirst UFpjon

GoFirst News: दिवालिया हो चुकी गोफर्स्ट के विमान बंद पड़े हैं। करीब दो साल पहले इसने दिवालिया के लिए याचिका दायर किया था। पिछले साल मई 2024 में विमान नियामक डीजीसीए इसके एयरपोर्ट स्लॉट और इंटरनेशनल फ्लाईंग राइट्स स्थायी रूप से वापस लेने की योजना बना रही थी जिससे इसके ट्रैक पर नहीं आने के संकेत मिल रहे थे। हालांकि अब उम्मीद की एक किरण दिख रही है

प्रातिक्रिया दे