Force Motors में 13% की दमदार रैली, उत्तर प्रदेश सरकार से कंपनी को मिला नया ऑर्डर

force motors Unco97

पिछले एक महीने में Force Motors के शेयरों में 3.63 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 21 फीसदी टूट चुका है। पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 93 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 5 साल में इसने 558 फीसदी का तगड़ा मुनाफा कराया है