Ford Layoffs: फोर्ड के 4000 एंप्लॉयीज की होगी छुट्टी, इन देशों में पड़ेगी अधिक मार

layoff 6CRRW7

Ford Layoffs: ऑटो सेक्टर की दिग्गज अमेरिकी एमएनसी फोर्ड में बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी चल रही है। फोर्ड मोटर कंपनी ने तीन साल में यूरोप में करीब 4 हजार एंप्लॉयीज को बाहर निकाले की योजना तैयार की है जो यहां इसके वर्कफोर्स का करीब 14 फीसदी है। कंपनी ने यह फैसला इलेक्ट्रिक गाड़ियों (EVs) की मांग में कमी, चीन से बढ़ते कॉम्पटीशन, और यूरोपीय मार्केट की कमजोर स्थिति के कारण लिया है