FPI ने जनवरी में भारतीय शेयरों से निकाले ₹44396 करोड़, किन वजहों से धड़ाधड़ कर रहे सेलिंग

dollar1

FPI ने साल 2024 में भारतीय शेयरों में सिर्फ 427 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था। इससे पहले 2023 में FPI का भारतीय शेयरों में निवेश 1.71 लाख करोड़ रुपये रहा था। 2022 में वैश्विक केंद्रीय बैंकों की और से दरों में आक्रामक वृद्धि के बीच FPI ने भारतीय बाजार से 1.21 लाख करोड़ रुपये निकाले थे