Fusion Finance का घाटा बढ़ने से 5% टूटा स्टॉक, 52 वीक लो हिट करने पर ब्रोकरेज ने टारगेट में की 20 परसेंट की कटौती

stocks51 qGBkJV

FUSION FINANCE पर ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनी को अनुमान से ज्यादा घाटा हुआ। रिस्क को लेकर मैनेजमेंट के रुख में और सख्ती देखने को मिली है। कंपनी को गाइडेंस से ज्यादा क्रेडिट कॉस्ट के चलते घाटा हुआ है। CARE रेटिंग के डाउनग्रेड होने से भी कंपनी की मुश्किलें बढ़ गईं। ब्रोकरेज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग देकर 155 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है