Gainers & Losers: इन 10 शेयरों से बना तगड़ा पैसा, कुछ तो रेड जोन से रिकवर होकर आए ग्रीन जोन में

market bull bear 2 1 tQpEcd

Gainers & Losers: अधिकतर एशियाई बाजारों से पॉजिटिव सपोर्ट पर घरेलू मार्केट में आज अच्छी रिकवरी हुई। हालांकि बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) अभी भी रिकॉर्ड हाई से 11 फीसदी से अधिक नीचे हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो दो भाईयों के बीच झगड़े से लेकर तिमाही नतीजे के चलते आज इन 10 शेयरों में तेज हलचल रही