Gainers & Losers: आज इन शेयरों से बना तगड़ा पैसा, ढहते मार्केट में भी हुई बंपर कमाई

market fall pUpSjT

Gainers & Losers: डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिका में सरकार बनने से पहले भारत समेत दुनिया भर के मार्केट में हरियाली थी। अब जब उनकी सरकार बन गई तो मार्केट में मिला-जुला रुझान दिखा। घरेलू मार्केट में बात करें तो इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) एक फीसदी से अधिक टूट गए। रिकॉर्ड हाई से ये फिर 12 फीसदी से अधिक नीचे आ गए। 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था