Gainers & Losers: आज यहां बना तगड़ा पैसा, TCS-Swiggy समेत इन 10 शेयरों में रही तेज हलचल

market bull bear 2 1 Tjv7rB

Gainers & Losers: घरेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली का दबाव थम नहीं रहा है और आज की बिकवाली में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक घट गया। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) की बात करें तो रिकॉर्ड हाई से ये 10 फीसदी से अधिक नीचे आ चुके हैं। 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था