Gainers & Losers: इंट्रा-डे में इन शेयरों से बना तगड़ा पैसा, आपने किस पर लगाया था दांव?

Gainers & Losers: क्रिसमस के बाद से लगातार मार्केट में हरियाली बनी हुई है। आज की बात करें तो Sensex और Nifty बढ़त के साथ बंद हुए हैं। हालांकि अभी भी रिकॉर्ड हाई से ये 9 फीसदी से अधिक नीचे हैं। 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था। सेक्टरवाइज आज मेटल और पीएसयू बैंक के निफ्टी इंडेक्स करीब एक फीसदी कमजोर हुए

प्रातिक्रिया दे