Gainers & Losers: इन शेयरों ने दिखाया दम, सुस्त मार्केट में भी बरसाया ताबड़तोड़ पैसा

stocks 2 qwe4oV

Gainers & Losers: आरबीआई ने रेपो रेट को 6.5% पर स्थिर बनाए रखा है। वहीं कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) में 0.50 फीसदी की कटौती की है जो मार्केट के लिए पॉजिटिव था। हालांकि सेंसेक्स-निफ्टी में इन वजहों से आने वाली तेजी पहले ही आ चुकी है तो आज आरबीआई के ऐलान का इन पर कुछ खास असर नहीं दिखा। इससे पहले लगातार 5 कारोबारी दिनों में ये 3% से अधिक ऊपर चढ़े थे। आज ये लगभग फ्लैट बंद हुए। रिकॉर्ड हाई से ये करीब 6% नीचे हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था