
Gainers & Losers: नए साल की ग्रीन शुरुआत के बाद विदेशी निवेशकों की बिकवाली और वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता के चलते मार्केट को झटके लग रहे थे लेकिन चीन के वायरस की भारत में मौजूदगी ने इसे तोड़ दिया। Sensex और Nifty फिर रिकॉर्ड हाई से 10 फीसदी से अधिक नीचे आ गए। 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था