Gainers & Losers: लाल निशान में बंद हुआ बाजार, 13 नवंबर को इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

buzzingstocks3 Y8aPor

Gainers & Losers- Ashoka Buildcon का शेयर आज 8 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर अशोका बिडकॉन का कंसालिडेटेड मुनाफा 334.1% फीसदी बढ़कर 462.5 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 15.5% उछलकर 2,488.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।