Gainers & Losers: 14 नवंबर को इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

stock10 rVY5wP

Gainers & Losers: Eicher Motors का शेयर 6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। आयशर मोटर्स का सितंबर तिमाही में कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 8.3 फीसदी बढ़कर 1,100 करोड़ रुपये रहा, जो बाजार के अनुमानों के मुताबिक रहा।