Gainers & Losers: 18 दिसंबर के बाद से Nifty-Sensex का तगड़ा जोश, इंट्रा-डे में इन शेयरों से बना तगड़ा पैसा

stock bull bear 1 GMSmm5

Gainers & Losers: नए साल में खरीदारी का रुझान बना हुआ है और वर्ष 2025 के दूसरे कारोबारी दिन तो घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स Sensex और Nifty में डेढ़ फीसदी से अधिक तेजी दिखी। अब रिकॉर्ड हाई से ये 8 फीसदी से कम ही नीचे हैं। 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था और इसके बाद बिकवाली के चलते ये 10 फीसदी से अधिक नीचे तक आ गए थे