Gainers & Losers: Ola Electric-Voda Idea में तेज हलचल, इन 10 शेयरों से इंट्रा-डे में बना तगड़ा पैसा

market bull bear 2 eD3yQq

Gainers & Losers: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच फार्मा शेयरों ने मार्केट को संभालने की कोशिश की लेकिन ऑटो, मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों में बिकवाली ने इसे नीचे खींच लिया। इन सबके निफ्टी इंडेक्स में एक-एक फीसदी से अधिक उतार-चढ़ाव दिखा। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स Sensex और Nifty टूटकर रिकॉर्ड हाई से ये 10 फीसदी नीचे आ चुके हैं। 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था