Gainers & Losers: Raymond-Voda Idea समेत इन शेयरों में रही तेज हलचल, दबाव में भी चमके ये दमदार स्टॉक्स

market QbbgUY

Gainers & Losers: आज घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में काफी उतार-चढ़ाव दिखा और दिन के आखिरी में रेड जोन में बंद हुए। लगातार 38 सत्रों में बिकवाली के बाद सोमवार को विदेशी निवेशकों ने नेट खरीदारी की तो आज इस उम्मीद में मार्केट गैप अप खुला था। हालांकि डीआईआई की बिकवाली और मुनाफावसूली ने मार्केट पर दबाव बनाया जिसके चलते मार्केट फिसल गया