Gainers & Losers: Suzlon और IGI समेत इन शेयरों में रही तेज हलचल, इंट्रा-डे में यहां फटाफट बना तगड़ा पैसा

market 8 9ZFL6A

Gainers & Losers: आज घरेलू स्टॉक मार्केट में काफी सुस्त रुझान दिखा। सिर्फ निफ्टी मीडिया में ही डेढ़ फीसदी से अधिक गिरावट आई जबकि बाकी सेक्टर के निफ्टी इंडेक्स में एक फीसदी से कम ही हलचल रही। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो रिकॉर्ड हाई से Sensex और Nifty 50 फिलहाल रिकॉर्ड हाई से 9.5 फीसदी से अधिक नीचे हैं। 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था