
Gainers & Losers: वैश्विक स्तर से मिले-जुले रुझानों के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में आज निचले स्तर पर अच्छी रिकवरी हुई लेकिन Sensex और Nifty रेड जोन में मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। रिकॉर्ड हाई से अभी भी ये 9.75 फीसदी से अधिक नीचे हैं। 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था