Gainers Stocks: इस हफ्ते के 5 धांसू शेयर, गिरते बाजार में भी दिया 65% तक रिटर्न

stockstobuy1 mapOYe

Top Gainers This Week: भारतीय शेयर बाजारों में इस कारोबारी हफ्ते (16 से 20 दिसंबर) पिछले 2 साल से भी अधिक समय की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट आई। सेंसेक्स और निफ्टी इस हफ्ते के पांचों कारोबारी दिन लाल निशान में बंद हुए। हालांकि इस गिरते बाजार में भी कई शेयरों ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। यहां इस हफ्ते के 5 सबसे अधिक रिटर्न देने वाले शेयरों के बारे में बता रहे हैं-