Border Gavaskar Trophy 2024-25: भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को मात दी. टीम इंडिया की ये जीत दमदार और ऐतिरहासिक थी. लेकिन इस जीत के बाद टीम के हेड कोच गौतम गंभीर अचानक भारत के लिए रवाना हो गए. कोच को एक दम से भारत आना पड़ा जिससे टीम इंडिया में चिंता का माहौल है. गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन भारत 150 रनों पर ढेर हो गया था। इसके बाद गंभीर आलोचकों को निशाने पर थे. लेकिन टीम इंडिया ने दमदार वापसी करते हुए सभी का मुंह बंद कर दिया.