Gaza Ceasefire: गाजा युद्धविराम समझौता शुरू, कौन हैं वो 3 महिला बंधक जिन्हें हमास ने किया रिहा

Israel Hostage PE6XSb

इस बीच, हमास ने बंधकों की लिस्ट शेयर करने में देरी के लिए “तकनीकी कारणों” के साथ-साथ “क्षेत्रीय स्थिति की जटिलताओं और लगातार हो रही बमबारी” को जिम्मेदार ठहराया। आतंकवादी समूह ने आखिरकार तीन इजरायली महिलाओं के नाम जारी किए, जिन्हें रविवार को समय सीमा के लगभग तीन घंटे बाद रिहा किया जाएगा।