GB Logistics Commerce IPO के लिए प्राइस बैंड तय, 24 जनवरी से लगा सकेंगे पैसे
January 22, 2025
GB Logistics Commerce IPO से हासिल इनकम का इस्तेमाल कंपनी कर्ज की अदायगी, वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, ट्रक चेसिस और ट्रक बॉडी की खरीद पर खर्च के लिए और सामान्य कंपनी जरूरतों के लिए करेगी। कंपनी का वित्त वर्ष 2024 में कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 115.62 करोड़ रुपये रहा था