GDP Growth Estimates: विश्व बैंक ने दक्षिण एशिया में इकनॉमिक ग्रोथ के अनुमान को जारी कर दिया है। इसके मुताबिक भारतीय इकॉनमी की ग्रोथ अगले दो वित्त वर्षों में स्थायी बनी रहेगी। वहीं पड़ोसी देशों की बात करें तो बांग्लादेश में अच्छी रिकवरी हो सकती है। जानिए कि अगले दो वित्त वर्षों में भारत समेत दक्षिण एशिया में कैसी ग्रोथ रहेगी?
GDP Growth Estimates: FY25 के बाद दौड़ेगी भारतीय इकॉनमी, बांग्लादेश में भी होगी तेज रिकवरी
![GDP Growth Estimates: FY25 के बाद दौड़ेगी भारतीय इकॉनमी, बांग्लादेश में भी होगी तेज रिकवरी 1 gdp ZXAbYg](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/gdp-ZXAbYg.jpeg)