
HAL Share Price: जीई ऐरोस्पेस ने हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को तेजस एमके1ए लड़ाकू विमानों के लिए F404-IN20 इंजनों की डिलीवरी शुरू कर दी है। एचएएल ने 99 इंजनों का ऑर्डर दिया था और जीई ऐरोस्पेस ने पहला इंजन डिलीवर कर दिया है। जीई ऐरोस्पेस के इस ऐलान पर एचएएल के शेयर आज टूटते मार्केट में भी रॉकेट बन गए