Georgia के स्की रिजॉर्ट में दम घुटने से 12 भारतीय नागरिकों की मौत, कार्बन मोनोऑक्साइड की वजह से गई जान

जॉर्जिया के आंतरिक मंत्रालय ने कहा, जांच कार्रवाई “सक्रिय रूप से” की जा रही है, फोरेंसिक-टीम मौके पर काम कर रही हैं और मामले से संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ भी की जा रही हैं। पीड़ितों की पहचान अभी तक जारी नहीं की गई है। BBC के अनुसार, गुडौरी स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग के शौकीनों के लिए एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जहां सभी स्तरों के विजिटर्स के लिए विंटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी की एक रेंज है