Germany: जर्मनी के मैगडेबर्ग में क्रिसमस मार्केट से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। मार्केट में खरीदारी कर रही भीड़ पर कार चढ़ गई। इस घटना में अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 60 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शक के आधार पर सऊदी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है
Germany Car Accident: जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में घुस गई कार, 2 को कुचला, 60 से ज्यादा घायल, देखें खौफनाक वीडियो
![Germany Car Accident: जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में घुस गई कार, 2 को कुचला, 60 से ज्यादा घायल, देखें खौफनाक वीडियो 1 CarCrash21 ZptfO6](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/CarCrash21-ZptfO6.jpeg)