पिछले तीन महीनों में Gland Pharma के शेयर में 24% की गिरावट आई है और पिछले वर्ष इसने फ्लैट रिटर्न दिया है, जबकि इस दौरान निफ्टी फार्मा में 50 फीसदी की तेजी देखी गई। इसके चलते कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (KIE) का मानना है कि इससे और गिरावट की संभावना सीमित हो गई है
Gland Pharma: Q2 में 16% घटा मुनाफा, फिर भी 13% उछले शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- कंपनी के बुरे दिन खत्म
![Gland Pharma: Q2 में 16% घटा मुनाफा, फिर भी 13% उछले शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- कंपनी के बुरे दिन खत्म 1 gland pharma vJFUZe](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/gland-pharma-vJFUZe.jpeg)