Go First बनने वाली है इतिहास, NCLT ने दिया लिक्विडेशन का ऑर्डर
January 20, 2025
Go First Liquidation: एयरलाइन की कुल देनदारियां लगभग 11,000 करोड़ रुपये हैं। गो फर्स्ट पर बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ड्यूश बैंक और IDBI बैंक सहित कर्जदाताओं का 6,521 करोड़ रुपये का बकाया है। गो फर्स्ट ने मई 2023 में वॉलंटरी इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस शुरू की थी