Gold Price: 1,00,000 नहीं जाएगा सोना! न हों परेशान, इस साल के अंत तक सस्ता होगा गोल्ड, जानें कारण

gold rate pSrC8t

Gold Price Today: सोने का भाव लगातार नए पीक बना रहा है। गोल्ड में लगातार आ रही तेजी के कारण ज्यादातर लोग का मान रहे हैं कि सोना जल्द 1,00,000 रुपये के स्तर को पार कर सकता है। ऐसा नहीं है, गोल्ड में साल के अंत में करेक्शन आ सकता है। अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने की कीमत अगली दिवाली तक 90,000 रुपये तक जा सकती है