Gold Price Today: 29 दिसंबर को सस्ता हुआ सोना, चेक करें रविवार को क्या रहा गोल्ड रेट

gold jewellery pexels kSQkbP

Gold Price Today: साल 2024 खत्म होने से पहले सोने के दाम में करेक्शन देखने को मिला है। रविवार 29 दिसंबर को 24 कैरेट सोने का भाव 150 रुपये घटकर 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि 22 कैरेट सोना 71,400 रुपये के करीब है। वहीं, चांदी में 100 रुपये की तेजी के साथ 92,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर है