Gold Price:2 महीने के निचले स्तरों से सोने-चांदी में खरीदारी, जानिए आगे कितनी आ सकती है तेजी
November 18, 2024
मनोज झा ने कहा कि जियोपॉलिटिकल तनाव के चलते सोने पर असर देखने को मिल रहा है। जनवरी में ब्याज दरों की कटौती में कमी आएगी। जिसके चलते सोने के दामों में नरमी आ सकती है। उन्होंने आगे कहा कि दिवाली के बाद दाम ज्यादा होने के कारण मांग कम रही है।