पिछले कुछ दिनों में गोल्ड में अच्छी तेजी आई थी। उसके बाद प्रॉफिट बुकिंग का अनुमान जताया जा रहा था। 25 नवंबर को तीन हफ्ते की ऊंचाई को छूने के बाद गोल्ड में मुनाफावसूली देखने को मिली। भाव 0.6 फीसदी गिरकर 2,695.79 डॉलर प्रति औंस पर आ गया
Gold rates today: तीन हफ्ते की ऊंचाई से फिसला सोना, क्या गिरावट पर खरीदारी से होगा मुनाफा?
![Gold rates today: तीन हफ्ते की ऊंचाई से फिसला सोना, क्या गिरावट पर खरीदारी से होगा मुनाफा? 1 gold3 TKJymk](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/gold3-TKJymk.jpeg)