Gold-Silver Prices: गोल्ड के भाव में मामूली गिरावट, चांदी भी सस्ती लेकिन इन शहरों में भाव ₹100000 के पार

gold silver GgnOK8

Gold-Silver Prices: वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के नोट्स के मुताबिक इस साल की शुरुआत में केंद्रीय बैंकों की खरीदारी और तकनीकी यूज डिमांड कम थी। हालांकि वैश्विक स्तर पर अस्थिर राजनीतिक माहौल ने गोल्ड की चमक में इजाफा किया। आज गोल्ड की कीमतों में आज मामूली गिरावट दिख रही है। वहीं दूसरे प्रेशस मेटल चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट दिख रही है