Gopal Snacks का शेयर 10% तक टूटा, छुआ लोअर प्राइस बैंड; राजकोट यूनिट में आग से कीमत धड़ाम

Gopal Snacks Share Price: आग 11 दिसंबर को दोपहर लगभग 2:45 बजे लगी। इसके बाद आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर 14 फायर टेंडर्स को लगाया गया। गोपाल स्नैक्स की यूनिट राजकोट में मेटोडा इंडस्ट्रियल एरिया में है। बुधवार को इस इंडस्ट्रियल एरिया में छुट्टी रहती है। इसलिए फैक्ट्री परिसर में कुछ ही वर्कर थे