
ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने आभूषण की दुकान में चोरी के मामले के एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान शिवा उर्फ पवन के रूप में हुई है जिसके पास से एक मोटरसाइकिल, देसी तमंचा और आभूषण की दुकान से चोरी किए गए जेवरात बरामद किए गए।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि…
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इकोटेक-तीन पुलिस थाने में एक व्यक्ति ने रविवार को शिकायत दर्ज कराई कि उनकी आभूषण की दुकान से अज्ञात बदमाशों ने कीमती जेवरात चोरी कर लिए। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज मुठभेड़ के दौरान आरोपी शिवा उर्फ पवन को गिरफ्तार कर लिया। प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली आरोपी के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया।
ये भी पढ़ें – आज के दिन देवताओं को मिली थी ये चीज… इसलिए मनाया जाता है धनतेरस