GSAT-N2: 3000 मीटर की ऊंचाई पर फ्लाइट में मिलेगा इंटरनेट, एलॉन मस्क ने लॉन्च किया ISRO का सैटेलाइट

GSAT19 fmJZEn

GSAT-N2: एलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने 18 नवंबर की आधी रात फाल्कन 9 रॉकेट से भारत के GSAT-N2 कम्युनिकेशन सैटेलाइट को लॉन्च कर दिया है। इसका वजन 4700 किलो है। इस सैटेलाइट को 14 साल के मिशन के लिए बनाया गया है। इसे जियो स्टेशनरी ट्रांसफर ऑर्बिट से स्थापित किया गया है। यह सैटेलाइट हाई स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्टिविटी और डिजिटल वीडियो-ऑडियो ट्रांसमिशन मुहैया कराएगा