टैक्स अधिकारियों ने GST के तहत रजिस्टर्ड 18,000 फर्जी कंपनियों की पहचान की है। एक अधिकारी ने बताया कि ये कंपनियां 25,000 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी में शामिल रही हैं। फर्जी कंपनियों के खिलाफ हाल में देशभर में चलाए जा रहे अभियान में टैक्स अधिकारियों ने 73,000 ऐसी कंपनियों की पहचान की थी, जिनके बारे में आशंका थी कि ये सिर्फ इनपुट टैक्स क्रेडिट का फायदा उठाने के लिए स्थापित की गई हैं। इन कंपनियों में किसी तरह की वास्तविक बिक्री नहीं थी, लिहाजा इनके बहाने राजकोषीय खजाने से ठगी की जा रही थी