GST चोरी रोकने के लिए अब सामान को किया जाएगा ट्रैक एंड ट्रेस, पैकेज पर रहेगा खास निशान

gst2 LcVOr2

ट्रैक एंड ट्रेस मैकेनिज्म के लिए केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम, 2017 में सेक्शन 148A के माध्यम से एक प्रावधान शामिल किया जाएगा। इसके अलावा GST काउंसिल ने कई और फैसले भी लिए। ऑनलाइन सर्विसेज की सप्लाई के को लेकर भी नया प्रावधान किया गया है