नवंबर 2024 में देश का गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) ग्रॉस कलेक्शन 1.82 लाख रुपये रहा और इसमें सालाना आधार पर 8.5 पर्सेंट की ग्रोथ रही। इस सिलसिले में 1 दिसंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक, जीएसटी कलेक्शन लगातार 9वें महीने 1.7 लाख करोड़ के आंकड़े से ऊपर रहा है। हालांकि, महीना दर महीना आधार पर जीएसटी कलेक्शन में 2.7 पर्सेंट की गिरावट है। इससे पिछले महीने यानी अक्टूबर में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 6 महीने के उच्च स्तर यानी 1.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था