GST on All Used Cars: जीएसटी काउंसिल ने 21 दिसंबर को स्पष्ट किया कि इलेक्ट्रिक वीईकल समेत अब सभी पुरानी गाड़ियों की बिक्री पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी लगेगी। इससे पहले 1200 सीसी या उससे अधिक और लंबाई 4000 मिमी या उससे अधिक वाली पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों के साथ-साथ 500 सीसी या उससे अधिक और लंबाई 4000 मिमी वाली डीजल से चलने वाली गाड़ियों और SUV (स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीईकल) की बिक्री पर ही 18 फीसदी की जीएसटी लगती थी