GST on Insurance Premium: हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर आम लोगों को राहत मिलने का इंतजार फिलहाल और लंबा खिंच गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि अधिकारियों के मुताबिक जीएसटी काउंसिल ने इन पर जीएसटी की दरों में कटौती के फैसले को स्थगित कर दिया है। जानिए ऐसा क्यों हुआ और इस कटौती से आम लोगों को क्या फायदा मिलता और सरकार को कितना झटका लगता?
GST on Insurance Premium: अभी हल्का नहीं होगा प्रीमियम का बोझ! जीएसटी काउसिंल ने इस कारण टाल दिया फैसला
