Sherfane Rutherford emulates Chris Gayle : वेस्टइंडीज के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड ने शानदार शतकीय पारी खेल बांग्लादेश के खिलाफ टीम को यादगार जीत दिलाई. वनडे में 11 मैचों से चला आ रहा हार का सिलसिला इस बैटर के पहले वनडे शतक के साथ खत्म हुआ. सेंचुरी ठोकते हुए शेरफेन रदरफोर्ड ने महान बल्लेबाज क्रिस गेल की लिस्ट में जगह बनाई.
GT ने जिस पर लगाया पैसा, गेल जैसी पारी खेल उसने विंडीज को दिलाई यादगार जीत
