Gujarat: ऑनलाइन देख कर बम बनाना सीखा, पार्सल से भेजा ससुराल, पत्नी से तलाक के बाद से लेना चाहता था बदला

Parcel Bomb

अधिकारियों के अनुसार, अपनी पत्नी को तलाक देने के दौरान राव ने उन लोगों से बदला लेने की ठान ली थी, जिन्हें वह अपने तलाक का दोषी मानता था। उसने बदला लेने के लिए घरेलू बम और फायरआर्म के इस्तेमाल तक का सोच लिया था, जिसे उसने कथित तौर पर ऑनलाइन बनाना सीखा था। शनिवार सुबह करीब 10.45 बजे साबरमती के एक रो हाउस में बम विस्फोट हुआ, जिसमें दो लोग घायल हो गए