Gujarat: कच्छ में 3.2 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं

istockphoto 527890380 170667a 1 169 169673697014816 9 tslinq

गुजरात के कच्छ जिले में रविवार सुबह 3.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी। जिला प्रशासन ने बताया कि किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है। गांधीनगर स्थित आईएसआर ने बताया कि भूकंप सुबह 10.06 बजे आया और इसका केंद्र भचाऊ से 18 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में स्थित था।

जिले में तीन से अधिक तीव्रता वाला यह तीसरा भूकंप…

इस महीने जिले में तीन से अधिक तीव्रता वाला यह तीसरा भूकंप है। 23 दिसंबर को कच्छ में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था। आईएसआर के अनुसार, सात दिसंबर को जिले में 3.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें – आपकी वजह से भारत रत्न मिला, गावस्कर ने नितीश के पिता को सराहा