Gujarat: बुलेट ट्रेन ट्रैक का पुल गिरने से 3 मजदूरों की गई जान, पीड़ित परिवारों को मिलेंगे 20-20 लाख

several trapped after under construction bridge of bullet train project collapses in gujarat s anand 1730818542854 16 9 Pr30jt

Gujarat News: गुजरात के आणंद में मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन गलियारे में एक निर्माणाधीन स्थल पर अस्थायी ढांचा गिरने की घटना में जान गंवाने वाले तीन श्रमिकों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी गयी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

वसाड के पास माही नदी के अंदर खंभे की आधारशिला रखने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे स्टील और कंक्रीट ब्लॉक से बना अस्थायी ढांचा मंगलवार शाम गिर जाने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।

मुआवजे की हुई घोषणा

परियोजना को क्रियान्वित कर रही कंपनी ‘नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड’ (एनएचएसआरसीएल) के एक अधिकारी ने बताया, “आणंद जिले में माही नदी स्थल पर हुई घटना से हम बहुत दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं और हमने उन्हें 20-20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की है। हम कारणों की जांच करने और स्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।”

एनएचएसआरसीएल के प्रबंध निदेशक विवेक गुप्ता ने एक बयान में बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना उस क्षेत्र में हुई, जहां आम तौर पर मजदूरों का जाना जरूरी नहीं था। उन्होंने बताया कि इसके बावजूद चार मजदूर वहां मौजूद थे।

बिहार का रहने वाला था एक मजदूर

पुलिस के अनुसार, मृतकों में से दो गुजरात के रहने वाले थे जबकि तीसरा बिहार का निवासी था। मुंबई और अहमदाबाद के बीच हाई-स्पीड रेल लाइन का निर्माण जापान की ‘शिंकानसेन’ तकनीक का उपयोग कर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: UP: 3 बच्चों और पत्नी को मार डाला, बाद में मिली आरोपी शख्स की लाश… सनसनीखेज वारदात से दहला वाराणसी

प्रातिक्रिया दे