Gujarat: सरकारी अधिकारी बता लोगों को ठगने वाला गिरफ्तार, अधिकारी ने दी जानकारी

south actress kasthuri shankar arrested in hyderabad 1731778071360 16 9 pZeY4u

गुजरात की अहमदाबाद पुलिस ने कथित तौर पर खुद को वरिष्ठ राजस्व अधिकारी बताकर लोगों को ठगने के लिए विभिन्न सरकारी विभागों से फर्जी पत्र जारी करने के आरोप में 29 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अपराध शाखा के निरीक्षक जे.के.मकवाना ने बताया कि गुजरात के मोरबी जिले के वंकानेर में दो विद्यालयों का प्रबंधन करने वाले इंजीनियर मेहुल शाह पर फर्जी दस्तावेजों और झूठे दावों के जरिए लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप है।

अधिकारी ने बताया कि…

अधिकारी ने बताया कि शाह ने एक शिकायतकर्ता के बेटे को सरकारी कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी देने के लिए अहमदाबाद जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) का जाली नियुक्ति पत्र तैयार किया था। उन्होंने बताया कि उसने खुद को एक स्कूल का न्यासी बताया और एक व्यक्ति को स्कूल भवन की पेंटिंग के लिए देय सात लाख रुपये का भुगतान नहीं किया।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘राज्य या केंद्र सरकार में कोई आधिकारिक पद नहीं होने के बावजूद, उसने लाखों रुपये की ठगी करने के लिए फर्जी वर्क परमिट और एनओसी का इस्तेमाल किया।’’ एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि शाह ने खुद को राजस्व विभाग का शीर्ष अधिकारी बताया और विज्ञान एवं अनुसंधान विकास विभाग के अध्यक्ष का एक फर्जी पत्र दिखाकर उसे किराये पर लिए गए वाहन में सायरन और पर्दा लगाने को कहा, लेकिन काम के लिए भुगतान नहीं किया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने शिकायतकर्ताओं को धोखा देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय और अहमदाबाद डीईओ के फर्जी पत्रों का इस्तेमाल किया। पुलिस ने उसके कब्जे से फर्जी पहचान पत्र और पत्र बरामद किए हैं, जिन पर ‘भारत गौरव रत्न श्री सम्मान परिषद’, ‘विज्ञान एवं अनुसंधान विकास विभाग के अध्यक्ष’, ‘स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग’ तथा ‘सड़क एवं भवन विभाग’ जैसे शीर्षक लिखे हैं।

मकवाना ने बताया, ‘‘प्राथमिकी तीन पीड़ितों की शिकायतों पर दर्ज की गई। हम लोगों से अपील करते हैं कि अगर शाह ने उनके साथ किसी भी तरह से धोखाधड़ी की है तो वे आगे आएं और अपनी शिकायत दर्ज कराएं।’’

ये भी पढ़ें – Ind Vs Aus में रिवील हुआ विराट के बेटे अकाय कोहली का चेहरा