महिंद्रा ग्रुप के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अक्सर वो पॉजिटिव चीजें लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं। एक बार फिर से उन्होंने कुछ ऐसा ही पोस्ट किया है, जो हम सबके लिए एक अच्छी सीख और मोटिवेशन के लिए है। दरअसल, उन्होंने शतरंज मास्टर डी गुकेश की एक वीडियो शेयर की है। वीडियो में वो अपनी खेल को लेकर जो मोटिवेशन है और जिस सकारात्मकता के साथ वो काम करते हैं उसके बारे में बताया। आनंद महिंद्रा ने उस डी गुकेश की वीडियो शेयर कर एक मैसेज लिखा।
डी गुकेश की वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा, “मैं भी ऐसा करूंगा…’हर गेम में अपने बेस्ट वर्जन के साथ जाना’। ये ऐसी फिलॉसफी है, जो हम सभी को इंस्पायर्ड करती है। न सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर बल्कि किसी को भी इससे प्रेरणा मिल सकती है। धन्यवाद डी गुकेश, पूरा देश आपको विश्व विजेता बनते हुए देखना चाहता है।”
वीडियो में डी गुकेश ने क्या कहा?
42 सेकेंड के वीडियो में डी गुकेश ने वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले अपनी कमिटमेंट्स के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “मेरा काम बिल्कुल साफ है। हर गेम में अपने बेस्ट वर्जन के साथ उतरना और अपना बेहतरीन खेल दिखाना। अगर मैं ऐसा करता हूं, अच्छी शतरंज खेलता रहता हूं और सही प्रतिबद्धता के साथ टिका रहता हूं, फिर चाहे मेरी फॉर्म अच्छी हो या खराब, मैं इसके बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचता।”
आनंद महिंद्रा ने डी गुकेश की जीत पर जताई थी खुशी
लगभग तीन सप्ताह तक लगातार शतरंज खेलने के बाद, भारत के स्टार ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने FIDE कैंडिडेट्स 2024 टूर्नामेंट जीत लिया। गुकेश ने प्रतियोगिता के 14वें राउंड में हिकारू नाकामुरा के साथ ड्रा खेला और इस तरह अपने अंकों की संख्या 9 पर पहुंचा दी। बाकी सात प्रतियोगी गुकेश से पीछे रह गए और ऐसा हुआ कि टोरंटो, कनाडा में एक ऐतिहासिक क्षण आया। 5 बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद के बाद पहली बार कोई भारतीय विश्व चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश करेगा। गुकेश इस साल के अंत में मौजूदा शतरंज विश्व चैंपियन डिंग लिरेन से भिड़ेंगे। वहीं गुकेश की जीत पर आनंद महिंद्रा ने उन्हें बधाई दी।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कब से खुलेंगे स्कूल? GRAP 4 में छूट से SC ने किया इनकार, मगर नियमित क्लास को लेकर दी सलाह