HAL Share Price: मौजूदा स्तर से 50% चढ़ सकता है यह सरकारी डिफेंस शेयर, 16 में से 15 एक्सपर्ट ने दी Buy रेटिंग

halshares 1 Uh5BiM

HAL Share Price: भारत सरकार के स्वामित्व वाली डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में पिछले 7 महीनों में 37% की गिरावट देखी गई है। लेकिन दलाल स्ट्रीट पर इस स्टॉक को लेकर अभी भी बुलिश सेंटीमेंट बना हुआ है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि HAL के शेयरों में मौजूदा स्तर से 50% तक की तेजी संभव है। ब्रोकरेज हाउसों ने HAL का औसत टारगेट प्राइस 5,340 रुपये प्रति शेयर रखा है

प्रातिक्रिया दे