Happiest Minds ने Gavs Technologies का मिडिल ईस्ट का कारोबार खरीदा, 17 लाख डॉलर की है डील

deal2 3VGqjD

खरीदे जा रहे कारोबार लगभग 64 लाख डॉलर का सालाना रेवेन्यू जनरेट करते हैं। हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलोजिज ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इस कदम का मकसद मिडिल ईस्ट में कंपनी के मौजूदा ग्राहक संबंधों, कॉन्ट्रैक्ट्स और डिलीवरी टीमों को मजबूत करना है। इससे क्षेत्र में हैप्पीएस्ट माइंड्स की उपस्थिति मजबूत होगी

प्रातिक्रिया दे