
Happy New Year: दुनिया ने 2025 का नया साल अपनी-अपनी विशेष परंपराओं के साथ मनाया। किरिबाती के क्रिसमस आइलैंड पर पहला उत्सव हुआ, जबकि बेकर और हाउलैंड द्वीपों पर आखिरी। विभिन्न देशों ने समय क्षेत्रों के अनुसार आतिशबाजी, पार्टियाँ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ नववर्ष का स्वागत किया, जो एकता और विविधता का प्रतीक बना